जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चल्थी में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर के खनन कारोबारियों ने चल्थी में हो रहे अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री और डीएम को ज्ञापन भेजा है। शीघ्र अंकुश नहीं लगाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को खनन कारोबारियों ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि चल्थी से ओवरलोड वाहन स्वीकृत 90 कुंटल रवन्ने के बजाय 250 कुंतल से अधिक खनन सामग्री ला रहे हैं। आरोप लगाया कि चल्थी में अवैध खनन करके रात में ही स्टॉकों को भर दिया जा रहा है। जबकि इतनी खनिज सामग्री किसी भी स्टॉक में नहीं है। उन्होंने अवैध सामग्री से भरे स्टॉक को सीज करने की मांग की। खनन कारोबारियों ने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में दीपक जोशी, योगेश जोशी, नरेश सकारी, विशाल सिंह, चंद्रमोहन सिंह, पूरन सिंह मेहरा आदि रहे।