जनपद चम्पावत

लोहाघाट में देवदार के पेड़ आवासीय भवन पर गिरे, अफरातफरी मची

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट में भारी बारिश के कारण चम्पावत मार्ग स्थित एक आवासीय भवन में दो देवदार के पेड़ गिर गए। गनीमत रही कि पेड़ घर के किनारे गिरा। जिस कारण जनहानि नहीं हुई। भवन स्वामी का कहना है कि अगर पेड़ मकान के बीचों बीच गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बीती देर रात से मूसलाधार बारिश के कारण गैस एजेंसी के पास दो देवदार के पेड़ भवन के ऊपर गिर गए। पेड़ गिरने की आवाज से भवन के अंदर रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घर से बाहर निकलकर भागने लगे। गनीमत रही कि पेड़ भवन में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। भवन स्वामी योगेश मेहता ने बताया कि पेड़ गिरने से भवन की रैलिंग टूटने के अलावा दरारें आ गई हैं। मेहता ने बताया कि इसकी सूचना प्रशासन को दे दी है। आसपास के लोगों ने भी बताया कि प्रशासन से कई बार कहने के बाद भी इन पेड़ों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिनसे लोगों की जान माल का नुकसान बना हुआ है। बताया कि लोहाघाट क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ दुर्घटना का सबब बने हुए हैं।

Ad
Ad Ad Ad Ad