चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरी दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की हृदय गति रुकने से हुई मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि धाम देवी दर्शन के लिए जा रहे एक श्रद्धालु की हृदयगति रूकने से मौत हो गई। बदायूं जिले के श्रद्धालु का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पूर्णागिरि क्षेत्र के कारोबारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंडित राजेंद्र तिवारी ने बताया कि उपदेश कुमार गुप्ता (48) पुत्र राम रक्षपाल गुप्ता निवासी बसौली जिला बदायूं भाई और परिवार के साथ देवी दर्शन के लिए पूर्णागिरि धाम आए थे। 9 जनवरी की रात करीब 7 बजे मंदिर के पास की धर्मशाला में ठहरना था और आज 10 जनवरी को देवी मां के दर्शन करने थे। लेकिन धर्मशाला पहुंचने से पूर्व चढ़ाई में वे एकाएक अचेत हुए और कुछ देर में दम तोड़ दिया। टनकपुर उप जिला अस्पताल के चिकित्सको का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मौत की वजह हृदय गति रुकना लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।