मां पूर्णागिरि मेला # पदयात्रा कर डोले व भव्य झांकी के साथ पहुंचे श्रद्धालु
टनकपुर। मां पूर्णागिरि पदयात्रा समिति अमरिया (पीलीभीत) की ओर से पिछले 42 सालों से मां पूर्णागिरि धाम की पदयात्रा की जा रही है। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते यह पदयात्रा नहीं हो पाई थी। इस वर्ष पूरी भव्यता के साथ दर्शनार्थियों ने पदयात्रा निकाली। मां के भक्तों की इस यात्रा का टनकपुर में भव्य स्वागत हुआ। नगर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता की ओर से दर्शनार्थियों के लिए सूक्ष्य जलपान का बंदोबस्त किया गया था। सूक्ष्य जलपान करने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था मां पूर्णागिरि दर्शन को रवाना हुआ। समिति के संरक्षक सुरेश गुप्ता ने बताया कि समिति की ओर से पिछले 42सालों से पदयात्रा निकाली जा रही है। मां पूर्णागिरि के भक्त मां का डोला लेकर आते हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन कर अपनी मनोकामना को पूर्ण करना है। बताया कि पदयात्री वापस लौट कर अमरिया में विशाल भंडारे का आयोजन करेंगे। पदयात्रा में पवन कुमार गुप्ता, मुन्ना लाल गुप्ता, यश गुप्ता, अनमोल गुप्ता, ओंकार गुप्ता, राहुल, निर्मल गिरी, अनिल, आशीष गुप्ता समेत तमाम श्रद्धालु शामिल रहे।