क्राइमटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की, भांजे ने मामा को लगाया चूना

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर की एक जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले ने अपने मांजे पर ही धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया है।
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ धारा 466, 467, 468, 471, 120-ब व 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया कि शिकायतकर्ता प्रभु सिंह ने अपने सहयोगी लेखराज सिंह व अन्य 9 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। उनका कहना है कि श्री पूर्णागिरि राइस मिल्स एन्ड जनरल मिल्स में उनके साथ एवं लेखराज सिंह पार्टनर है। लेखराज सिंह ने मिल की जमीन को अपने को अकेला मालिक बताते हुए षड्यंत्र रचते हुए नौ लोगों को बेच दिया। आरोप है कि आरोपी ने खरीददारों से मिल कर धोखाधड़ी की और कागजों में हेराफेरी करते हुए उसे नुकसान पहुंचाया। तहरीर में कहा गया है कि पता चलने पर उन्होंने राइस मिल के पार्टनर लेखराज सिंह से वार्ता की और आर्थिक नुक्सान की भरपाई करने की मांग की। कहा है कि आपस में रिश्तेदारी होने की वजह से वे इंतजार करते रहे। लंबा समय गुजरने के बाद उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए लेखराज से कहा तो उसने भरपाई करने के इनकार कर दिया। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया आरोपी लेखराज सहित जमीन खरीदने वालों अब्दुल जहीर खां, हिना परवीन, मुंजरीन, फिरोजा, जियाउद्दीन, अब्दुर जमीर खा, जरीन जहां, बेगम पारा व नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।