धामी सरकार का व्यापारियों को राहत देने का फैसला स्वागत योग्य : कुंवर
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि धामी कैबिनेट ने शुक्रवार को व्यापारियों की सुविधा से जुड़े कई महत्व पूर्ण फैसलों में मुहर लगाकर व्यापारियों को राहत देने का अच्छा प्रयास किया है। कुंवर ने कहा है कि एक ओर ई कॉमर्स कंपनियों पर भी नियमों का उल्लघंन करने पर आर्थिक दंड लगेगा दूसरी ओर समय पर रिटर्न दाखिल न करना अब अपराधिक मामला न रहने से आम व्यापारियों को जेल नही जाना पड़ेगा साथ ही आर्थिक दंड ही देना पड़ेगा। जीएसटी ट्रिब्यूनल बनने से व्यापारियों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। हाईकोर्ट आदि जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वन टाइम सेटलमेंट से भी आम व्यापारी को लेकर राहत मिलेगी। कहा है कि जीएसटी अधिनियम में कुछ संशोधन किए गए हैं जो व्यापारी हित में हैं। हुकम सिंह कुंवर ने कहा है कि व्यापारियों के हितों में निर्णय लेने के लिए वे देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।



