उत्तराखण्डनवीनतम

भ्रष्टाचार पर धामी सरकार का कड़ा प्रहार, अब इस अधीक्षण अभियंता को किया निलंबित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में धामी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में शासन ने एक और अधिकारी को निलंबित कर दिया है। जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड लक्सर के अन्तर्गत ग्राम टीकमपुर कुम्हारी की जल निकासी योजना में हुई अनियमितता, यू0के0-13 के अन्तर्गत सोलानी नदी के बांये तट पर तटबन्ध निर्माण की योजना में हुई अनियमितता एवं जनपद हरिद्वार जगजीतपुर सीवरेज प्लान्ट में शोधित जल के पुनः उपयोग हेतु राज्य सैक्टर (नाबार्ड मद) के अन्तर्गत सिंचाई नहर के निर्माण की योजना में हुयी अनियमितता के मामले में अधीक्षण अभियन्ता, सिचाई कार्यमण्डल, देहरादून राकेश कुमार तिवारी को निलंबित किया गया है।