जनपद चम्पावत

दिनेश पांडेय बने वंचित आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय में आयोजित चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति की बैठक में चिह्निकरण से वंचित रह गए आंदोलनकारियों के चिह्निकरण की मांग उठाई गई। सक्रिय राज्य आंदोलनकारियों का चिह्निकरण न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान चिह्निकरण से वंचित रह गए आंदोलनकारियों की समिति बनी। इसमें वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडेय को अध्यक्ष चुना गया। बैठक मेें वक्ताओं का कहना था कि शासन की ओर से आंदोलनकारियों के चिह्निकरण की बात तो की जा रही है, लेकिन चिह्निकरण के मानक कड़े होने के कारण चम्पावत जिले में 1200 लोगों के सापेक्ष केवल तीन लोग ही आंदोलनकारी घोषित हो पाए हैं। उन्होंने राज्य आंदोलन के दौरान अखबारों में नाम आने वाले आंदोलनकारियों के चिह्निकरण की मांग उठाई। राज्य आंदोलनकारी मंदीप ढेक ने कहा कि चिह्निकरण के मानकों में शिथिलता जरूरी है। राज्य आंदोलनकारी बसंत सिंह तड़ागी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन राजू गड़कोटी ने किया। बैठक में जगदीश जोशी, श्याम नारायण पांडेय, मोहन सिंह चौधरी, नवीन मुरारी, हरीश चौधरी, भूपेंद्र सिंह देव ताऊ, दयाकिशन पांडेय, महेश चंद्र जोशी आदि रहे।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड