चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

भाजपा नेता सुंदर बोहरा के प्रयास लाए रंग, सीएम के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्र शुरू हुआ सुरक्षात्मक कार्य

Ad
ख़बर शेयर करें -

कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने सीएम धामी, सुंदर बोहरा व जिला प्रशासन का आभार जताया

चम्पावत। जनपद के पालबिलौन क्षेत्र में आपदा प्रभावित स्थानों पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पाल बिलौन क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था।

Ad

सुंदर बोहरा ने सीएम के समक्ष आपदा से लगातार हो रहे भू कटाव और अमोड़ी डिग्री कॉलेज सहित विभिन्न स्थानों में बन रहे खतरे को देखते हुए जल्द से जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग उठाई थी। क्षेत्र की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की ओर से तत्काल अमोड़ी डिग्री कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्रों में जेसीबी मशीन लगाकर नदी के बहाव को दूसरी दिशा में मोड़ने का का कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को पाल बिलौन क्षेत्र के अमोड़ी, भलुवागाड़ी, भम्टा, बेलखेत सहित विभिन्न स्थानों पर लगातार नदी के तेज बहाव से हो रहे नुकसान से खेत खलिहान एवं आवासीय मकान व अमोड़ी का डिग्री कॉलेज भी खतरे की जद में आ गया था।

भाजपा नेता भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल्द से जल्द क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग उठाई थी। जिसके बाद सीएम के निर्देश में बाद जिला प्रशासन की जेसीबी मशीन लगाकर सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया है। सुरक्षात्मक कार्य शुरू होने के बाद कॉलेज प्रशासन सहित क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा नेता सुंदर बोहरा सहित जिला प्रशासन का आभार जताया है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र हित में कार्य करने वाले सुंदर बोहरा की ओर से सराहनीय पहल की गई और उनकी मेहनत रंग लाई जिसके बाद समय रहते क्षेत्र में सुरक्षा कार्य शुरू हो गया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, प्राचार्य अजीत दीक्षित, पुष्पा नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट, गोविंद बल्लभ भट्ट, बालकृष्ण भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता पानदेव भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।