चम्पावत जनपद में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया जिला स्थापना दिवस, सीएम लांच किया ‘आदर्श चम्पावत भू-स्थानिक डैशबोर्ड’
जनपद चम्पावत का 27वां स्थापना दिवस 15 सितंबर को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले में सरलीकरण, समाधान एवं संतुष्टीकरण के साथ अभिनव से अभिनव प्रयास किया जा रहे हैं। मेरा संकल्प जनपद चम्पावत आदर्श जिला बनाए जाने के साथ ही चम्पावत को देश का एक अग्रणी जिला बनाने का है। जनपद की विभिन्न परियोजना गोलजू कॉरिडोर, शारदा कॉलेज कोरिडोर रीठा – देवीधूरा मास्टर प्लान, चम्पावत – लोहाघाट शहर का मास्टर प्लान यहां की दशा और दिशा को बदलेगा।
इस दौरान सीएम धामी ने लोगों से अपील की कि वे मेरे जन्म दिवस पर आपदा प्रभावितों की मदद की करें। यही सही मान्य में मेरा जन्मदिन होगा। साथ ही कहा कि विकल्प रहित संकल्प के तहत चम्पावत को आदर्श चम्पावत के साथ-साथ उत्तराखंड को आदर्श उत्तराखंंड बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदर्श चम्पावत भू- स्थानिक डैशबोर्ड को लांच किया। साथ ही यूकॉस्ट द्वारा संचालित महिला प्रौद्योगिकी केंद्र का लोकार्पण किया। वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने जनपद चम्पावत के स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय कैलाश गहतोड़ी को भी स्मरण किया।
कार्यक्रम में महनिदेशक यूकॉस्ट प्रो0 दुर्गेश पंत ने बताया की चम्पावत में महिला प्रौद्योगिकी केंद्र से 1000 महिलाओं को जोड़ा जाएगा। उन्हें स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में डीएम नवनीत पांडेय ने कहा कि फ्रेंड्स आफ चम्पावत की तहत यह 27वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिला विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है और सभी के सहयोग से मुख्यमंत्री की परिकल्पना आदर्श जनपद की अवधारणा को मूर्त रूप मिलेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यूकास्ट का भी डैशबोर्ड बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठजनों आदि ने संबोधन किया। उन्होंने जिला गठन हेतु किए गए संघर्षो से लेकर वर्तमान तक जिले में हुए विकास कार्यों जिले की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक अपने विचार रखें। वक्ताओं कहा कि जिले का सुनियोजित विकास मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हो रहा है। साथ ही उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग उठाई।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एसपी अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, शंकर दत्त पांडे, बसंत तड़ागी, सुभाष बगोली, मुकेश कलखुड़िया, दिनेश चंद्र पांडे, बसंत तड़ागी, नवीन मुरारी, गोविंद सामंत, सतीश पांडेय समेत लोग उपस्थित रहे। वर्चुअल के माध्यम से यूकोस्ट वे अन्य वैज्ञानिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ एम.पी जोशी एवं इंद्रेश लोहनी द्वारा किया गया।