जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में होगा जिला पत्रकार संगठन का गठन, सात को होंगे चुनाव, पत्रकार उत्पीड़न के मामलों पर जताई गई चिंता

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिला पत्रकार संगठन का गठन होगा। इसको लेकर आगामी सात अक्टूबर को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पत्रकारों की बैठक में संगठन गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पत्रकारों की समस्याओं पर भी मंथन किया गया। कई पत्रकार बैठक में ऑनलाइन जुड़े।
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडेय व संयोजक सतीश चंद्र जोशी के संचालन में हुई बैठक में जिले भर से आए पत्रकार मौजूद रहे। बैठक में चम्पावत जिला पत्रकार संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। सभी ने संगठन के गठन को लेकर विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवं जिले के सतत विकास के लिए पत्रकारों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है। इस हेतू जिला पत्रकार संगठन का अस्तित्व में आना नितांत आवश्कत है। कहा गया कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा गया कि आज भी लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका चौथे स्तम्भ के रूप में बरकर्रार है। बैठक में पत्रकारिता के हो रहे अवमूल्यन पर भी चिंता जताई गई। बैठक में सर्वसहमती से निर्णय लिया गया कि संगठन की कार्यकारीणी गठित करने के लिए ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलेगा। पत्रकार ऑनलाइन सदस्यता शुल्क देकर सदस्य बन सकते हैं। सदस्यता शुल्क 500 रूपये रखा गया है। सदस्यत पंजीकरण अंतिम तिथि तीन अक्टूबर होगी। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। चुनाव सात अक्टूबर को कराए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में गणेश पाण्डेय, चंद्रशेखर जोशी, विनय शर्मा, सतीश जोशी, हरीश पांडेय, चन्द्रबल्लभ ओली, जया पुनेठा, एलएम गहतोड़ी, दिनेश भट्ट, गिरीश बिष्ट, विनोद चतुर्वेदी, सूरज बोहरा, मनोज राय, सुरेश गड़कोटी आदि मौजूद रहे। नवीन सिंह देउपा, टनकपुर से ललित भट्ट, दिनेश खर्कवाल, लोहाघाट से लक्ष्मण बिष्ट व पाटी से सुरेदं्र लडवाल ऑनलाइन जुड़े।

उत्पीडन के मामले में एडीएम से मिले पत्रकार
लोहाघाट के पत्रकार ललित मोहन गहतोड़ी के 30 साल पुराने चाय के खोखे को बल पूर्वक ध्वस्त करने के मामले में पत्रकारों का शिष्टमंडल एडीम हेमंत वर्मा से मिला तथा इस कार्यवाहीे को पक्षपात पूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि लोहाघाट नगर की नजूल भूमि में लम्बे समय से अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन प्रशासन रसूखदारों के खिलाफ कार्यवाही न कर गरीब खोखा चलाने वालों पर कार्यवाहीे कर रहा है। उन्होंने कहा कि संबंाित पत्रकार ने शासन के निर्देश पर जमीन पर मालिकाना हक के लिए चालान भी लगाया है। फिर भी खोखे को ध्वस्त कर दिया गया। कहा गया कि लोहाघाट नगर में तमाम लोग अतिक्रमण कर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उन पर हाथ डालने से कतरा रहा है। चेतावनी दी कि यदि पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Ad