जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने ली पैनल लॉयर व पीएलवी की बैठक, 13 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
चम्पावत। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष/जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कहकशा खान के निर्देशानुसार सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला ने पैनल लॉयर एवं पीएलवी की मासिक बैठक ली। बैठक में सभी पीएलवी को 13 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी पीएलवी को प्लॉन आफ एक्शन माह मई 2023 के विषय में बताया गया तथा साइबर क्राइम, आनलाइन फ्रॉड, स्कैम सोशल, मीडिया स्कीम आदि के विषय में चलाये जा रहे विशेष अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। सभी पीएलवी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत द्वारा तैयार किये गये पम्पलेट्स एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रदत्त सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने हेतु वितरित की गई तथा अपने-अपने क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में भी जागरूक करने हेतु कहा गया। बैठक में सभी पीएलवी को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुक्रम में अवगत कराया कि मजदूरों को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर जागरूक करें।
