टनकपुर : रामलीला के तृतीय दिवस मारीच सुबाहु वध, अहिल्या तारण और पुष्प वाटिका का हुआ मंचन

टनकपुर। देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ टनकपुर के तत्वाधान में भव्य रामलीला मंचन का भव्य आयोजन विगत 05 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय नागरिकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

शुक्रवार को रामलीला के तृतीय दिवस मारीच सुबाहु वध, अहिल्या तारण और पुष्प वाटिका का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्थानीय पात्रों द्वारा सजीव अभिनय किया गया। बारिश के बाद भी भारी दर्शकों ने रामलीला मंचन का आनंद उठाया।
रामलीला के मंचन में समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, उपाध्यक्ष हरीश जोशी, सचिव मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद बल्लभ चौड़ाकोटी, उपसचिव भुवन जोशी, हरीश कांडपाल, अम्बादत पंत, दिनेश भट्ट, नारायण दत्त चिलकोटी, किशोर बगौली, बृजेश जोशी, दिनेश जोशी, हारमोनियम वादक जगदीश उप्रेती, तबला वादक प्रकाश चंद्र जोशी, सुनील नरियाल, नवीन भट्ट, आशीष जोशी, मनीष जोशी, श्याम सिंह बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, निर्मला जुकरिया, पूजा जोशी, दीपा बगौली, हंसराज, प्रवीन भट्ट आदि स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

