खेलचंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में हुआ जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 16 और अंडर 21 बालक वर्ग की प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित की गई। यह आयोजन जिले में खेलों के विकास और युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता में अंडर 16 वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विकास कुमार, द्वितीय स्थान अभिनव कुमार और तृतीय स्थान अर्जुन कुमार ने प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आयुष कुमार, द्वितीय स्थान अमित राम और तृतीय स्थान साहिल कुमार रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सोनू आर्या, द्वितीय स्थान संदीप कुमार और तृतीय स्थान करन कुमार ने जीता। लंबी दूरी की 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हिमांशु कुमार, द्वितीय स्थान रोशन राम और तृतीय स्थान हिमांशु प्रशाद ने हासिल किया। लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान शिवांश टम्टा, द्वितीय स्थान हिमांशु कोहली और तृतीय स्थान राहुल कुमार रहे।

Ad

अंडर 21 वर्ग में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विकास आर्य, द्वितीय स्थान रोहित कुमार और तृतीय स्थान प्रियांशु कुमार ने प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कपिल कुमार, द्वितीय स्थान प्रियांशु और तृतीय स्थान लक्ष्मण रहे। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ललित कुमार, द्वितीय स्थान मोहन और तृतीय स्थान मोहित ने हासिल किया। 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हिमेश, द्वितीय स्थान हिमांशु और तृतीय स्थान दिवांशु रहे। लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान मुकेश, द्वितीय स्थान हिमांशु और तृतीय स्थान खुशाल राम ने जीता।

प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा और जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर फुटबॉल, बॉक्सिंग और क्रिकेट प्रशिक्षकों सहित गौरव खोलिया, ललित मोहन कुंवर, ललित मोहन भट्ट, संग्राम सिंह यादव, रचित वल्दिया, चंद्र सिंह खोलिया, चंद्र शेखर ओली, सुनील जोशी, सूरज पांडे, मनोज टकवाल, हीरा, दीपक, राकेश और नितिन ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।