खेलजनपद चम्पावत

चम्पावत में जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता शुरू, गोरल क्रिकेट क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत में जिला स्तरीय सीनियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खिलाड़ियों से परिचय लेते एसपी देवेंद्र पींचा।

चम्पावत। स्थानीय गोरल चौड़ मैदान में जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी देवेंद्र पींचा व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने किया। उद्घाटन मैच में गोरल क्रिकेट क्लब ने सर्राफ क्रिकेट क्लब को 76 रनों से पराजित किया।
चम्पावत क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गोरल क्रिकेट क्लब व सर्राफ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एसपी देवेंद्र पींचा व विजय वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। गोरल क्रिकेट क्लब ने कमलेश (58) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 37 ओवरों में 233 रन बनाए। आयुष अधिकारी ने 20 और सोनू ने 16 रनों का योगदान किया। जवाब में सर्राफ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 157 रन पर सिमट गई। केवल विक्रम 34 और रवींद्र 31 रन बना सके। हर्षित ने चार और सोनू ने दो विकेट लिए। अब सनलाइफ क्रिकेट क्लब का मुकाबला फ्यूचर क्रिकेट क्लब से होगा। राहुल बोहरा, भगवान बोहरा निर्णायक और स्कोरर अनुज रहे। प्रतियोगिता में बीसीसीआई ए लेवल के चयनकर्ता कोच शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उद्घाटन मैच के अवसर प एसोसिएशन के अध्यक्ष एलएस पाटनी, सचिव नीरज वर्मा, उपाध्यक्ष सौरभ साह, सह सचिव हेमंत वर्मा, सनी वर्मा, सूरज प्रहरी, धीरज जोशी, विनोद कुमार सिंह, किशोर जोशी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।

जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसपी देवेंद्र पींचा का स्वागत करते क्रिकेट एसोसिएशन चम्पावत के सचिव नीरज वर्मा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड