चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

जिलाधिकारी ने स्वाला चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण, तेजी और गुणवत्ता पर जोर

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वाला सड़क चौड़ीकरण एवं सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने पहाड़ी ढलान (हिल साइड) पर बनाए जा रहे 7 बेंचों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गति बढ़ाई जाए, लेकिन गुणवत्ता में किसी भी तरह की ढील न बरती जाए। उन्होंने नीचे की ओर कटिंग (डाउन साइड कटिंग) के काम की भी जांच की और कहा कि इस कार्य को तेज किया जाए ताकि पूरा प्रोजेक्ट तय समयसीमा में पूरा हो सके। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पहाड़ से निकलने वाली अतिरिक्त मिट्टी को तुरंत हटाया जाए, जिससे आगे चलकर कोई तकनीकी या सुरक्षा संबंधी दिक्कत न आए।

Ad

उन्होंने सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे करने के साथ-साथ तकनीकी मानकों और सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। इसके अलावा, निर्माण के दौरान यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर आवागमन सुचारु रूप से चले, ताकि आम लोगों को कोई परेशानी न हो। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।