डीएम व एसपी ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
टनकपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पारित निर्देशों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने टनकपुर व बनबसा में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति का भी जायजा लिया। डीएम विनीत कुमार ने एसपी लोकेश्वर सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को टनकपुर बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टनकपुर, बनबसा बाजार व जगबुढ़ा पुल पर स्थापित की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया। डीएम व एसपी ने आवश्यकीय सामान की दुकानों व अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन कराये जाने, मास्क का शत प्रतिशत पालन कराये जाने, 12 बजे बाद तथा साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों/वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करने, शादी-बारातो में ध्वनि यन्त्रों- डीजे, बैण्ड बाजा, छलिया आदि को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करने, बाहरी प्रदेशों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोरोना जॉच करने, होम क्वारन्टाइन के नोटिस दिये जाने, होम क्वारन्टाइन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने आदि सम्बन्धी निर्देश दिए। निर्देश दिए कि किसी व्यक्ति द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाए। इस दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, डॉ.मोहम्मद उमर, डॉ.दानेश, प्रभारी निरीक्षक बनबसा धर्मवीर सोलंकी, एसओ टनकपुर जसवीर चौहान आदि मौजूद रहे।