जनपद चम्पावतनवीनतम

डीएम व एसपी ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर और पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने रविवार को कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए टनकपुर बनबसा का दौरा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार शहर में भ्रमण करते हुए कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाने तथा बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होनें कहा कि भीषण गर्मी में जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मी जिस तरह से बार्डर पर डटे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जो भी गाइडलाइन जारी की गई है उनका पालन सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जगबूढा पुल पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त चैकी का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां मौजूद लोगों को बाहरी राज्यों से जिले में प्रवेश करने वालो की कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना प्रवेश न करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों से प्राइवेट व टैक्सी वाहनो को रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक जिले में प्रवेश न करने देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी जागरुकता फैलाने का प्रचार प्रार करने को कहा। यहां एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, सीएमएस एचएस ह्यांकी, बनबसा थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोलंकी, एसओ जसवीर सिंह चैहान आदि लोग रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड