चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को लेकर डीएम ने की महत्वपूर्ण बैठक, कंसलटेंट कंपनी ने दिया प्रेजेंटेशन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीएम धामी की महत्वाकांक्षी परियोजना अंतर्गत जिले के टनकपुर में शारदा कॉरिडोर (शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) बनाया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कंसलटेंट कंपनी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Ad

प्रजेंटेशन में बताया गया कि टनकपुर के आसपास के क्षेत्र पूर्णागिरी मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम क्षेत्र, चूका, श्रद्धा पथ आदि शामिल हैं। इसके माध्यम से जनपद में रिलिजन एंड स्पिरिचुअल टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म व इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जनपद के टनकपुर क्षेत्र में पर्यटन व रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कंसलटेंट कंपनी को कहा कि पर्यटन, रोजगार और विकास के साथ-साथ टनकपुर स्थानीय लोगों की आवश्यकता के आधार पर प्लानिंग कर डीपीआर तैयार करें। साथ ही निर्माण एवं विकास कार्य, प्लांट डेवलेपमेंट की पूर्व की तैयारी व सुझाव के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर एरिया वाइस प्लान तैयार करें। इसके अलावा कूड़े के निस्तारण के उपाय, शारदा बस्ती के लोगों को बरसात के मौसम में रिलोकेट करने का भी प्लान तैयार करें।

डीएम ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत शारदा घाट के सौंदर्यीकरण, पार्किंग स्थल निर्माण, पाथ वे, कॉर्बेट ट्रेल, सड़क निर्माण, ड्रेनेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, नेचुरल एनवायरनमेंट के तहत प्लान तैयार करें। लोकल लाइवलीहुड के लिए भी प्लानिंग तैयार करें जिससे स्किल डेवलपमेंट भी हो इस हेतु भी प्लान तैयार कर डीपीआर बनाए। उन्होंने कंसल्टेंट कंपनी से आए प्रतिनिधियों को जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने को डीपीआर में विभिन्न पर्यटन संबंधित कार्यों को शामिल करने के साथ ही बनने वाली डीपीआर में क्षेत्र में विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने, स्वरोजगार के साधन बढ़ाए जाने जैसे अनेक कार्यों को प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में शारदा कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में विभिन्न चर्चा की गई।

बैठक में कंसल्टेंट कंपनी के आये टीम लीडर सत्यजीत राय गुप्ता ने बताया कि योजनांतर्गत शारदा कॉरिडोर (शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) के विकास को कोरिडोर की रूपरेखा तैयार करने व प्लांट डेवलेपमेंट योजनान्तर्गत क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाएंगे। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, ईई लोनिवि एमसी पलड़िया, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, कंसल्टेंट कंपनी से आए अर्बन प्लानर श्रीधर, हेमलता, कल्पना, सुरेश साइ, जीआई एक्सपर्ट बजरंग, शशांक आदि उपस्थित रहे।

Ad