टनकपुरस्वास्थ

टनकपुर में डीएम ने धरने पर बैठी आशा कार्यकर्तियों की समस्याएं सुनीं

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में आशा वर्करों से वार्ता करते डीएम विनीत तोमर।

टनकपुर। क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे डीएम विनीत तोमर ने संयुक्त चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठी आशा कार्यकर्तियों से वार्ता की और उनकी समस्याएं सुनीं। आशा वर्करों ने डीएम को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही उन्हें कार्य के दौरान हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया। उनका कहना था कि उन्होंने कोविड संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य किया। विभाग ने उन्हें ट्रेनिंग तक नहीं कराई। फिर भी उन्होंने कोविड संक्रमित लोगों के उपचार में योगदान दिया। लोगों को जागरूक भी किया। कहा कि पूरी मेहनत से काम किए जाने के बाद भी उन्हें उनका हक नहीं दिया जा रहा है। डीएम ने कहा कि उनके स्तर की जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आंदोलनरत आशा वर्करों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने को भी कहा।