खेलजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में कल होगा मिनी मैराथन का आयोजन, डीएम एसपी ने लॉन्च की टी-शर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रदेश में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार तथा युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किये जाने को लेकर जनपद के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मिनी मैराथन का आयोजन शुक्रवार सात फरवरी को टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। गुरुवार को डीएम नवनीत पाण्डेय एवं एसपी अजय गणपति ने मैराथऩ टी-शर्ट को लॉन्च किया। मिनी मैराथन का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से बूम तक 02 आयु वर्गों में किया जायेगा।

Ad Ad

टी-शर्ट को लॉन्च करते हुए डीएम नवनीत पांडेय व एसपी अजय गणपति ने अधिक से अधिक युवाओं से मिनी मैराथन में प्रतिभाग करने की अपील की। बताया कि मिनी मैराथन दो आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रथम- अंडर 14 बालक /बालिका तथा द्वितीय- ओपन वर्ग की बालक बालिका के लिए होगी। यह मिनी मैराधन सुबह 8:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित की जाएगी। मिनी मैराधन में प्रतिभाग़ करने वाले बच्चे अपने साथ अपना आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र अवश्य लाएं। दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होकर बूम मंदिर के पास समाप्त होगी।

Ad