जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

डीएम विनीत तोमर ने बाराकोट तहसील व अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सोमवार को बाराकोट तहसील व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के अभिलेखागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि जिस कक्ष में अभिलेख रखे गए हैं, वहां की खिड़की में सीलन आयी हुई है। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि खिड़की को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए, ताकि कक्ष में सीलन ना आए। अभिलेखों का रखरखाव ढंग से करने को भी कहा।
डीएम ने जनता को प्रमाण पत्र समय से निर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि प्रमाण पत्र के कारण किसी का भी कोई काम ना अटके और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही आपदा की दृष्टि से तहसील में सारी तैयारियां दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान तहसील क्षेत्र में स्वच्छिका द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उसे बहुत कम वेतन मिलता है। जिससे कि इस महंगाई के समय में घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में उप जिलाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Ad


जिलाधिकरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। एममोआइसी डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में 8 बेड हैं तथा 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं, और 7 बेडों की मांग की गई है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करते हुए शेष बेडों की व्यवस्था की जाए और सभी बेडों में आक्सीजन कंसरट्रेटर लगाया जाए और उन सभी को चालू अवस्था में रखा जाए, ताकि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर आने की स्तिथि में निपटा जा सके। डीएम ने खंड विकास अधिकारी बाराकोट को निर्देश दिए कि निर्मित ग्राम निगरानी समिति द्वारा प्रत्येक गांव से उन सभी लोगों का सत्यापन करें जिन्हें अभी तक टीका नहीं लगा है तथा उनका शीघ्र टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही टीका लगे हुए व्यक्तियों की सूची 1 सप्ताह के भीतर प्रेषित करने करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी आरसी गौतम, खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Ad