चम्पावत : सड़क के लिए तरस ग्रामीणों के लिए डोली ही सहारा
चम्पावत। जनपद के पालबिलौन क्षेत्र के क्वारसिंग के पास के कई तोकों की सड़क से दूरी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रही है। खासकर बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं के लिए। क्वारसिंग के रोड विहीन तोक की एक बीमार महिला को 13 सितंबर को अस्पताल से डोली के सहारे घर तक पहुंचाया गया।
क्वारसिंग के किरमोला तोक की रहने वाली देवकी देवी (65) पत्नी नारायण दत्त कुछ दिन पूर्व गिरने से बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। महिला को इलाज के लिए पहले डोली फिर वाहन से अस्पताल ले जाया गया था। हालत में सुधार होने के बाद शनिवार को परिजन डोली के सहारे रोडविहीन क्षेत्र तक ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों ने डंडों में रस्सी से बांधकर डोली बना 3 किमी से अधिक की खड़ी चढ़ाई पार कर जख्मी महिला को घर तक पहुंचाया।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं होने से भूमटा, इजरा, किरमोला, ज्यूली, जमोला हैड़ना और बैतर तोक के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान रेखा बोहरा का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मांग की जाती रही है, लेकिन अभी तक रोड नहीं बन पाई है। इसे फिर से उठाया जाएगा। वहीं लोक निर्माण विभाग के चम्पावत खंड के मोहन चंद्र पलड़िया ने बताया कि छतकोट से क्वारसिंग तक सड़क मार्ग से जुड़ा है। फिलहाल इस क्षेत्र में सड़क निर्माण का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है।
