उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

चकरपुर मेले में आ रहे तीन लोग मैजिक की चपेट में आए, एक की मौत, चालक समेत तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में लगे मेले आ रहे तीन मजदूर मैजिक वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई तथा चालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं। मैजिक वाहन में बैठी महिला बाल-बाल बच गई। हादसे में घायल एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

रविवार को बनबसा के जगबुढ़ा पुल पर निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले मजदूर चकरपुर में वनखंडी महादेव मंदिर में चल रहे शिवरात्रि मेला देखने पैदल आ रहे थे। इसी बीच तीन मजदूर जगबुढ़ा पुल से कुछ दूरी पर बनबसा की ओर से आ रहे मैजिक वाहन की चपेट में आ गए। इसके बाद अनियंत्रित मैजिक वाहन सड़क किनारे पलट गया। मैजिक में बैठी एक महिला बाल-बाल बच गई। हादसे में मैजिक वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना चकरपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आपातकालीन सेवा 108 से चारों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने मैजिक वाहन को कब्जे में ले लिया है। हादसे में यूपी बनारस के चकिया जिला चंदौली निवासी 24 वर्षीय विकास पुत्र रामजन्म, 21 वर्षीय अखिलेश पुत्र सुरेश, 20 वर्षीय संदीप कुमार तथा मैजिक चालक 26 वर्षीय अजय कुमार निवासी मीना बाजार बनबसा घायल हो गए। उपचार के दौरान विकास की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अखिलेश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। चालक अजय और संदीप का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

Ad