जनपद चम्पावतधर्म

नंदा सुनंदा मेले में निकली डोलयात्रा, हवन यज्ञ के साथ हुआ कन्या पूजन

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत के बालेश्वर मंदिर में निकली डोला यात्रा।

चम्पावत। जिला मुख्यालय चम्पावत में नंदा सुनंदा मेले के अंतिम दिन डोला परिक्रमा यात्रा में भक्तों ने अक्षत फूल चढाकर मां के जयकारे लगाए। इससे पूर्व हवन यज्ञ के साथ कन्या पूजन के अनुष्ठान पूरे दिन चले। गौधूलि पर प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद आयोजन का समापन हुआ। डोला परिक्रमा के दौरान देव डंगरियों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। बुधवार की सुबह ढोल दमू की थाप पर मां नंदा सुनंदा की स्तुति हुई। साथ ही पंडित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी और विनोद पांडेय के पुरोहित्व में श्री गणेश पूजन, वास्तु, नवगृह, कन्या पूजन किया गया। हवन यज्ञ में समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त पाण्डेय, महंत पवन गिरी, नारायण दत्त गढ़कोटी, देवीलाल वर्मा, महेंद्र तड़ागी, निर्मल पुनेठा, विजय वर्मा, प्रकाश पांडेय ने आहुति दी। देर सायं देव डंगरियों ने गद्दी लगाकर इष्ट देवी देवताओं का आह्वान कर अवतरित होकर डोल परिक्रमा यात्रा में मंदिर परिसर में भक्तों को आशीर्वाद दिया। उसके बाद बालेश्वर नौले में स्नान और मूर्तियों के विसर्जन के साथ मेले का समापन हो गया। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के संयोजक दिनेश चंद्र पांडेय, महंत पवन गिरी, किशन गिरी, सचिव विकास साह, कोषाध्यक्ष प्रकाश पांडेय, चेयरमैन विजय वर्मा, सभासद रोहित बिष्ट, रितेश राय, पूर्व प्रधानाचार्य कमल गिरी, पूर्व सभासद नरेश जोशी आदि का सहयोग रहा।

Ad
Ad Ad Ad