चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर : भारी बारिश से छीनीगोठ गांव में हुआ भू-कटाव, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम छीनीगोठ के धनियांबाड़ा तोक में 20 अगस्त की रात भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से बड़े पैमाने पर भू-कटाव हुआ है। बीते 24 घंटों में बनबसा क्षेत्र में 62 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिस कारण अनुसूचित जाति के 15 परिवारों के उपजाऊ खेतों का काफी हिस्सा कट गया। कुछ लोगों की गोशाला को भी नुकसान हुआ है। लगातार हो रहे भू-कटाव से आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रभावित ग्रामीणों ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंप नुकसान की भरपाई करने और बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार रात हुई मूसलधार वर्षा से हुड्ड़ी नदी का पानी धनियांबाड़ा गांव में घुस गया। जिससे भू कटाव हुआ और फकीर राम व कल्याण राम की गोशालाएं टूट गईं। जबकि 15 अन्य परिवारों की उपजाऊ जमीन भी कट गई। पीडित होशियार राम, महक राम, भवानी देवी, केशव राम, रामी राम, दयाल राम, राजू राम, मोहन राम, सूरज राम, अर्जुन राम, दीवान राम, अनिल कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार, बसंती देवी आदि का कहना है कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी ग्रामीणों की भूमि को नदी के कटाव से नहीं बचाया जा रहा है। बरसात के समय नदी के उफान में आने से इस तोक में बाढ़ आ जाती है, जिससे तेजी से भू-कटाव हो रहा है। 21 अगस्त को पीडितों ने टनकपुर तहसील और सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंप बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई और हुड्डी नदी के एक किलोमीटर की पक्की दीवार बनाने की मांग की।

Ad