जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर, बनबसा में होगी ड्रेनेज की व्यवस्था, फोरलेन हाइवे के दोनों तरफ बनेंगे दो मीटर चौड़े नाले

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री की घोषणा पर टनकपुर व बनबसा के लिए ड्रेनेज प्लान तैयार कर रहे सिंचाई विभाग ने शनिवार को तहसील में अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर योजना पर विचार-विमर्श किया। योजना के कुछ बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों की ओर से लगाई गई आपत्तियों का निस्तारण कर उनके सुझाव लिए गए।

तहसील सभागार में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिंचाई विभाग ने ड्रेनेज प्लान की जानकारी दी। एसडीओ सिंचाई आरके यादव ने बताया कि ककरालीगेट टनकपुर से पिथौरागढ़ चुंगी, आमबाग, टनकपुर नगर, विष्णुपुरी कॉलोनी, ज्ञानखेड़ा, मनिहारगोठ, विचई, सैलानीगोठ, फागपुर, सैनिक छावनी क्षेत्र, बनबसा, बमनपुरी, पचपकरिया आदि क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या दूर करने की योजना बनाई गई है।

एसडीओ यादव ने बताया कि हाइवे में प्रस्तावित फोरलेन की अधिग्रहीत भूमि के बाद सड़क के दोनों तरफ ककरालीगेट से जगबुड़ा नदी तक दो मीटर चाैड़ा नाला बनेगा। एनएचएआई के सीनियर इंजीनियर तुषार गुप्ता ने बताया कि हाइवे के बीचों बीच दोनों तरफ गैर डिवाइडर क्षेत्र में 12 मीटर भूमि हाइवे के लिए अधिग्रहीत है। बैठक में बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत वर्मा, लोनिवि के एई लक्ष्मण सिंह सामंत, एई संजीव भट्ट, आरएम रोडवेज पवन मेहरा, एई नलकूप बीएल गंगवार, एसडीओ विद्युत मयंक भट्ट, जल संस्थान के जेई विपिन कलौनी, नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद, बीडीसी सदस्य अशोक पाल, हरिओम सेठी, भाजपा जिला महामंत्री पूरन महरा आदि मौजूद रहे।