भिंगराड़ा के खरही में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीणों में रोष
चम्पावत। अक्तूबर में आई भीषण आपदा के कारण भिंगराड़ा के खरही क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ था। लगभग छह माह बीतने के बाद भी अब तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी लोगों का दर्द बांटने नहीं पहुंचा है। सुध न लिए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। खरही के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने बताया की आपदा में लगभग 20 वर्ष पुरानी पेयजल लाइन पूरी तरह नष्ट हो जाने से खरही के ईजर, मल्ली खरही, तल्ली खरही के ग्रामीण काफी परेशान हैं। दीवान सिंह बोहरा, दीपक गोस्वामी, अनिल रावत, सूरज बिष्ट, संजय गहतोड़ी, किशोर शर्मा आदि ने बताया कि खरही क्षेत्र (नौगांव) के तल्ली खरही, मल्ली खरही, रौत्यूड़ा, ईजर, नाखुड़ा, बैजगांव, क्वैराली चौड़, द्यार चौड़ा आदि जगहों पर निजी और सरकारी संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान खरही की समस्त पेयजल लाइनों को हुआ है। ईजर-खरही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों ने समस्या का यथाशीघ्र समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।