जनपद चम्पावतनवीनतम

बाराकोट में पेयजल आपूर्ति ठप, निजी खर्चे पर टैंकर से पानी मंगा कर किया बिसबग संक्राति का स्नान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के बाराकोट कस्बे में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। जिससे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को लोगों को पारंपरिक त्यौहार बिसबग संक्रांति एवं वैशाखी में स्नान तक के लिए पानी नहीं मिला। बाद में उन्होंने व्यक्तिगत खर्चे पर टैंकर से पानी मंगा कर धार्मिक स्नान किया। परेशान लोगों ने बाजार में खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना है कि गर्मी के शुरुआती दिनों में यह हाल है तो आगे क्या होगा। इसलिए विभाग को शीघ्र पेयजल लाइन में आई परेशानी को दुरुस्त करते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में उमेश्वर सिंह अधिकारी, हरीश राम, नारायण राम कालाकोटी, ललित प्रसाद, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार, रजनीश, नमन, राजेश जोशी आदि शामिल रहे।