नवीनतमनैनीतालहादसा

सड़क हादसे में चालक की दर्दनाक मौत, सड़क पर मिला लहूलुहान शव

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में रविवार देर रात नेशनल हाईवे 309 पर एक चालक की मौत हो गई। हादसा रामनगर-काशीपुर मार्ग पर शिवलालपुर चुंगी के पास हुआ। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी 32 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है, जो रामनगर एक होटल में कुछ मेहमानों को लेकर आया था।

Ad

जानकारी के मुताबिक बबलू अपने परिचितों को लेकर रामनगर आया था और एक होटल में ठहरा था, लेकिन अचानक वह लापता हो गया। उसके साथ आए मेहमानों ने जब उसके मोबाइल पर कॉल किया तो फोन नहीं उठा। काफी समय तक भी जब बबलू से संपर्क नहीं हुआ तो उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान बबलू होटल से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला। लोग उसे तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। संभावना है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad