सूखीढांग हादसा # शिक्षिका व उनकी चार साल की बेटी भी हुई शिकार, वाहन न मिलने के कारण सवार हुई थीं बारात की जीप में
चम्पावत। सूखीढांग के समीप डांडा मिनार रोड पर बुड़म में हुए दुखद सड़क हादसे के शिकार लोगों में एक शिक्षिका और उसकी चार साल की बेटी की शामिल हैं। हादसे में मृतका बसंती भट्ट को अपनी चार साल की बेटी दिव्यांशी को लेकर चम्पावत से अपने मायके डांडा जाना था। उनको वाहन नहीं मिल पाया। इस वजह से वे शाम को रोडवेज की बस से अपनी बच्ची के साथ सीधे टनकपुर चली गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मारी गई 36 वर्षीय बसंती भट्ट पत्नी नारायण दत्त भट्ट प्राथमिक विद्यालय डांडा में शिक्षिका थीं। उनका ससुराल चम्पावत के जूप गांव में है। सोमवार को वह अपनी चार वर्षीय बेटी को लेकर मायके डांडा जा रही थीं। काफी इंतजार के बाद भी उन्हें डांडा के लिए वाहन नहीं मिल पाया। वह आल्टो कार से टनकपुर चली गई ताकि वहां से डांडा जा सके। बाद में उसे पता चला कि डांडा से बारात टनकपुर आई है। इसके बाद वह बारात के वाहन में सवार हो गईं। कुछ देर में वह हादसे का शिकार हो गईं। मृतका बंसती के पति नारायण दत्त भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज धौन में शिक्षक हैं। इस घटना के बाद मृतका के घर और मायके में कोहराम मचा हुआ है।