जनपद चम्पावत

दुग्ध संघ चम्पावत : बोर्ड से विवाद के बीच हटाए गए प्रबंधक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बोर्ड से विवाद के बीच चम्पावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंधक अरुण टम्टा को यहां से हटा दिया गया है। उन्हें ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में स्थानांतरित किया गया है। उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड हल्द्वानी के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने ये आदेश जारी किए हैं। ऊधमसिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड खटीमा के सहायक प्रबंधक (विपणन) पुष्कर सिंह नगरकोटी को चम्पावत दुग्ध संघ का नया प्रबंधक बनाया गया है। अलबत्ता उन्होंने अभी यहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। गौरतलब है कि जून में दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी की अध्यक्ष पार्वती देवी ने प्रबंधक पर दुग्ध संघ के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए डेरी प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा था। प्रबंध समिति ने बोर्ड बैठक आहूत किए बगैर कई निर्माण कार्य कराने, कर्मियों के उत्पीड़न करने, दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी नहीं करने, कर्मियों से अभद्रता करने के आरोप लगाए थे। प्रबंधक अरुण टम्टा लगातार आरोपों को नकारते हुए दुग्ध संघ के हित में काम करने की बात कहते रहे हैं। अलबत्ता एमडी ने जनहित का हवाला देते हुए उन्हें खटीमा में प्रबंधक के पद पर स्थानांतरित कर दिया है।

Ad