टनकपुर में बस्तिया के पास डंपर और बाइक की हुई भिड़ंत, बाइक चालक की घटनास्थल पर हुई मौत
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया के समीप एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सरजीत विश्वास पुत्र फोकन विश्वास उम्र 21 साल निवासी रामनगरा माधवढांडा जिला पीलीभीत अपने मित्र दीपू सरकार पुत्र महादेव सरकार उम्र 18 निवासी रामनगरा माधवढांडा जिला पीलीभीत पूर्णागिरि घूमने आए थे। अचानक पहाड़ की ओर घूमने का प्लान बनाकर टनकपुर से चम्पावत से की और जा रहे थे, तभी बस्टिया वन विभाग चौकी के समीप बाइक एक मोड पर चम्पावत से टनकपुर की ओर आ रहे डम्पर यूके03सीए/ 2081 के की चपेट में आ गई। डंपर के टायर के नीचे आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
एंबुलेंस 108 के माध्यम से घायल को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर नौनिहाल सिंह ने सरजीत विश्वास पुत्र फोकन विश्वास को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के मित्र दीपू सरकार ने बताया कि वे पूर्णागिरि दर्शन के लिए आये थे। दर्शन से पूर्व पहाड़ घूमने का मन बना कर चम्पावत और जा रहें थे, तभी हादसा हो गया। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आते ही पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। डंपर को भी कब्जे में ले लिया गया है। मृतक युवकों परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। डॉ. नौनीहाल सिंह ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट और पसलियों पर चोट लगी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण की पुष्टि हो जाएगी।
