क्राइमटनकपुरनवीनतमबनबसा

चुनाव में पैसों का खेल हुआ शुरू # टनकपुर व बनबसा में पकड़ी गई आठ लाख की नकदी, चार लोग​ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाना बनबसा व टनकपुर पुलिस ने 8 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। एसपी देवेंद्र पिंचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा बिना वैध कागजात के 50 हजार से अधिक के नगदी को साथ रखने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में आज दिनांक 18.01.2022 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस, फ्लाईग स्क्वाड टीम (FST-Flying Squad Team) तथा स्थैतिक निगरानी टीम (SST- Static Surveillance Team) द्वारा कार्यवाही करते हुए ककरालीगेट टनकपुर के पास हरियाणा से पिथौरागढ़ जा रहे वाहन संख्या HR22R2715 में 03 लोगों के कब्जे से 650000/-रू0 (छह लाख पचास हजार रूपये) व जगपूड़ा बैरीयर बनबसा के पास एक व्यक्ति के कब्जे से 150000 (एक लाख पचास हजार रुपये) बरामद किये गये। बरामदा धनराशि के संबंध में चारों व्यक्ति कोई भी वैध साक्ष्य /कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके आधार पर पुलिस/FST/SST टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग ऑफिसर /उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। टनकपुर में पकड़े गए लोगों में ललित कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी आर्य नगर थाना सदर हिसार हरियाणा, दिलीप यादव पुत्र आरसी यादव निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रामपुर यूपी व हरदीप सिंह पुत्र प्रकट सिंह निवासी निवासी हजराव कला थाना फतेहाबाद जनपद जिला फतेहाबाद हरियाणा (चालक) व बनबसा में आलिम पुत्र इकबाल खां, उम्र 20 वर्ष, निवासी सीमोटी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पुलिस टीम में कोतवाल टनकपुर हरपाल सिंह, एसआई त्रिभुवन जोशी, पिंकी धामी, कैलाश जोशी व कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह शामिल रहे। वहीं बनबसा में एसआई विजया लक्ष्मी, एचसीपी योगेन्द्र दत्त व कांस्टेबल भुवन लाल शामिल रहे।

जनपद चम्पावत

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाना बनबसा व टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चैकिंग के दौरान 08 लाख की नकदी बरामद

श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 18.01.2022 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस, फ्लाईग स्क्वाड टीम (FST-Flying Squad Team) तथा स्थैतिक निगरानी टीम (SST- Static Surveillance Team) द्वारा कार्यवाही करते हुए ककरालीगेट टनकपुर के पास हरियाणा से पिथौरागढ़ जा रहे वाहन संख्या HR22R2715 में 03 व्यक्तियों के कब्जे से 650000/-रू0 (छह लाख पचास हजार रूपये) व

जगपूड़ा बैरीयर बनबसा के पास 01 व्यक्ति के कब्जे से 150000/-रू0(एक लाख पचास हजार रूपये) बरामद किये गये ।
उक्त बरामदा धनराशि के संबंध में चारों व्यक्ति कोई भी वैध साक्ष्य /कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके आधार पर पुलिस/FST/SST टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग ऑफिसर /उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

टनकपुर-
1-ललित कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी आर्य नगर थाना सदर हिसार हरियाणा
2-दिलीप यादव पुत्र आरसी यादव निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रामपुर यूपी
3-हरदीप सिंह पुत्र प्रकट सिंह निवासी निवासी हजराव कला थाना फतेहाबाद जनपद जिला फतेहाबाद हरियाणा (चालक)

बनबसा-
01- आलिम पुत्र इकबाल खां, उम्र 20 वर्ष, निवासी सीमोटी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश

पुलिस व FST/SST टीम टनकपुर-
01-श्री हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर
02-उ0नि0 त्रिभुवन जोशी
03-म0उ0नि0 पिंकी धामी
04- उ0नि0 कैलाश जोशी
05-कानि0 नरेन्द्र सिंह

पुलिस व FST/SST टीम बनबसा-
01- Siv विजया लक्ष्मी
02- hcp योगेन्द्र दत्त
03- कानि भुवन लाल

मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक 18.01.2022

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड