चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

हायर सेंटर ले जाते वक्त आठ साल के बच्चे की हुई मौत, कारण का नहीं चला पता

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के एक आठ साल के बच्चे की हॉयर सेंटर ले जाते वक्त मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को अस्पताल ले जाने से पूर्व परिजनों ने झाड़फूंक का सहारा भी लिया था। इस घटना से क्षेत्र के लोग गमगीन हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मडलक के रहने वाले कुंदन सिंह के आठ वर्षीय पुत्र करन सिंह को बेहोशी की हालत में परिजन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में लाए। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को जिला मुख्यालय हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया है कि अस्पताल में बच्चे को बेहोशी की हालत में लाया गया था। परिजनों के मुताबिक बच्चे को पूर्व में किसी जहरीले कीड़े ने काटा था। जिसमें वह पूर्व का जख्म भी दिखा रहे थे। डॉ. मंडल ने बताया है कि अस्पताल में परीक्षण के वाद कीड़े या अन्य किसी भी तरह से जहरिया पदार्थ नहीं पाया गया। बताया कि बेहोशी की हालत में परीक्षण के दौरान बच्चे का शुगर लेवल 328 पहुंच गया था। जबकि बेहोशी में शुगर लेवल कम होना चाहिए था। गंभीर हालत के बाद बच्चे को जिला मुख्यालय हायर सेंटर भेजा गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व बच्चे की मौत हो गई थी।