नवीनतम

एक नई सोच नशामुक्ति अभियान: आशीर्वाद समारोह में वर वधू ने लिया आजीवन नशा मुंक्त रहने का संकल्प

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो समाज के लिए प्रेरणादायक होकर नई राह को जन्म देते हैं। टनकपुर के शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने समाज को जागरूक करने का एक नया तरीका अपनाया है। वह विगत कई वर्षों से शादी समारोहों में जाकर दूल्हा दुल्हन को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ रहे हैं। टनकपुर के हरि गार्डन में विवाहोपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में नव विवाहित जोड़े ने नशा हटाओ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ जुड़कर अपनी शादी को अविस्मरणीय बनाया।

टनकपुर विष्णुपुरी कालोनी निवासी बेचन यादव के सुपुत्र अजीत कुमार और आजमगढ़ निवासी प्रकाश यादव की सुपुत्री सिंधु ने आजीवन नशीले पदार्थों से दूरी बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने संकल्प लिया और नशामुक्ति अभियान के स्लोगन लाइक पोस्टर दिखाकर जनसमूह को जागरूक किया। संयोजक त्रिलोचन जोशी का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से हम समाज को जागरूक कर सकते हैं, ताकि हमारा युवा बीड़ी, सिगरेट, शराब, ड्रग आदि नशीले पदार्थो से दूर रहकर स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित मेहमानों ने शिक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंशा की और इन पलों को अपने कैमरों में कैद किया। इस अवसर पर बची बिष्ट, आशा वर्मा, चंद्रमा देवी, रवि बगोटी, पवन कुमार, राजेंद्र सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, दिवाकर भट्ट, बद्री प्रसाद शर्मा, नीरज सिंह, शेर सिंह, डॉ. राजकुमार यादव, एडवोकेट सेचन यादव, विजय बहादुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड