टनकपुर : बीच-बचाव में घायल बुजुर्ग ने बरेली में इलाज के दौरान दम तोड़ा
टनकपुर/ चम्पावत। बीच-बचाव करने में घायल हुए ग्रामीण की बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रुहेलखंड मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम के बाद यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि जानलेवा हमले के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस के अनुसार बस्टिया निवासी संजय सिंह धौनी पुत्र गंगा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा था कि बीती 21 जुलाई को बस्टिया निवासी अर्जुन, चूका निवासी संदीप और टनकपुर निवासी दीपांशु पांडेय के बीच एक घर के गेट के पास आपसी विवाद हुआ था। उसके पिता गंगा सिंह धौनी विवाद होता देख बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन पर ईंट और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया गया। इससे वह रोड पर गिर गए और आरोपी उन्हें मृत समझकर भाग गए।
कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। बस्टिया के समाजसेवी राम सिंह धौनी ने बताया है कि उनके चाचा गंगा सिंह का रविवार को बरेली में निधन हो गया। उनका मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम किया गया। उनके परिवार में पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्र संजय सिंह धौनी, पुत्री पूजा और सुहानी हैं।





