चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : बाइक की चपेट में आने से हुई बुजुर्ग महिला की मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। निकटवर्ती ग्रामसभा मनिहारगोठ में सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला बाइक की चपेट में आ गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार भी चोटिल हुए। बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। बाइक सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के छुट्टी देदी गई।

जानकारी के अनुसार कल बुधवार को ग्राम मनिहारगोठ में सड़क पार करते समय किफातून खातून पत्नी रहमतुल्ला उम्र 75 वर्ष बाइक की चपेट में आ गईं। उन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि हायर सेंटर ले जाते वक्त किफातून खातून ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में बाइक सवार महेंद्र पुत्र रामचंद्र उम्र 18 व आयुश पुत्र परमेश उम्र 18 निवासी फागपुर भी घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना पर पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बाइक को कब्जे में लिया गया है। उधर, ग्रामसभा आमबाग में स्कूटी रपटने से आयुश पुत्र गिरीश निवासी छीनीगोठ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।

Ad