सीमांत तामली में लगा विद्युत समस्या समाधान शिविर, 12 शिकायतें हुईं दर्ज

चम्पावत। जनता की समस्याओं के समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विद्युत विभाग चम्पावत द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के विभिन्न स्थानों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को विद्युत वितरण खंड चम्पावत की ओर से सीमांत तामली में विद्युत समस्या समाधान शिविर लगाया गया। अधिशासी अभियंता एस के गुप्ता ने बताया कि शिविर में नए विद्युत संयोजन देने, खराब केवल बदलने, खराब मीटर बदलने इत्यादि से संबंधित कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया किया गया। यहां उपखंड अधिकारी विकास भारती, सहायक अभियंता संजय भंडारी समेत अन्य रहे।
