टनकपुरनवीनतमबनबसा

टनकपुर व बनबसा में पकड़ी गई बिजली चोरी, तीन के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर व बनबसा में विजिलेंस एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी को लेकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विजिलेंस की सहायक अभियंता अमित आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर घरों के विद्युत मीटर और विद्युत कनेक्शन की चेकिंग की गई। जिसमें बनबसा के गढीगोठ में केशव सिंह पुत्र शेर सिंह को घरेलू कनेक्शन से वाणिज्य कार्य करते हुए पकड़ा गया। टनकपुर के कार्की फार्म निवासी पंकज सिंह पुत्र गोविंद सिंह को मीटर से पहले एलटी लाइन में कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। शिवराज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नायकगोठ को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। तीनों व्यक्तियों के खिलाफ विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता अमित आर्य मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं सहायक अभियन्ता अमित आर्य ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की चोरी करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विद्युत क्षतिपूर्ति का राजस्व भी वसूला जाएगा। कहा है कि जो बिजली चोरी का कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई अमल बताई जाएगी। टीम में विजिलेंस इंस्पेक्टर शरद चौधरी, जेई नरेंद्र प्रसाद, लाइनमैन राजेन्द्र, जेपी जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।