चंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत : मानसून अवधि में आपदा प्रबंधन को सभी अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें: अपर जिलाधिकारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में मानसून सत्र के दौरान संभावित आपदाओं के दृष्टिगत सतर्कता एवं त्वरित आपदा प्रबंधन को सभी तहसीलों एवं विकासखण्डों में कार्यरत राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र अथवा मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि किसी भी अधिकारी द्वारा मुख्यालय छोड़ने की स्थिति केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही स्वीकार्य होगी, तथा इसके लिए संबंधित उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें, ताकि आपदा की किसी भी संभावित स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Ad