बनबसा

वेतन भुगतान की मांग को लेकर बनबसा में पर्यावरण मित्रों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नगर पंचायत बनबसा में प्रथा पर कार्यरत 15 पर्यावरण मित्रों का तीन माह (जनवरी, फ़रवरी मार्च) का वेतन भुगतान न होने के विरोध में पर्यावरण मित्रों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे पर्यावरण मित्रों ने बताया कि पब्लिक एसोसिएट कम्पनी रुद्रपुर की ओर से भुगतान न किए जाने के विरोध में ठेकाप्रथा पर कार्यरत पर्यावरण मित्रों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एक जुलाई से जारी है। बताया कि उन्होंने कई बार मौखिक व लिखित शिकायत प्रशासन को दी है, लेकिन आज तक नगर पंचायत बनबसा की ओर से केवल आश्वासन ही दिया गया है। जिसके चलते सभी पर्यावरण मित्र सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। शनिवार को कार्यबहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन करने वालों में अरुण वाल्मीकि, महेंद्रपाल, नरेश विश्वकर्मा, अभिषेक, कमलेश देवी, लक्ष्मी देवी, सोनी देवी, नीलम देवी, शानू देवी, सौरभ, निखिल, सोनू देवी, मिथलेश देवी, वीरपाल, राजन आदि शामिल रहे।