बनबसा में पर्यावरण मित्रों ने शुक्रवार से कार्यबहिष्कार पर जाने की चेतावनी


बनबसा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की स्थानीय शाखा ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पर्यावरण मित्रों का पिछले तीन महीने का बकाया वेतन दिए जाने व रुके हुए ईपीएफ का मार्च माह में भुगतान किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में ठेकेदार कंपनी पब्लिक एसोसिएशट कंपनी रुद्रपुर पर मार्च तक ईपीएफ का भुगतान दिए जाने के मामले में वायदाखिलाफी करने का आरोप भी लगाया गया है। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 25 मार्च से सभी पर्यावरण मित्र कार्यबहिष्कार पर चले जाएंगे। ज्ञापन में पर्यावरण मित्रों ने उनका एक एक रुपये का हिसाब किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महेन्द्रपाल, बीरपाल, अर्जुन, सागर, नरेश विश्वकर्मा, सोनी देवी, लक्ष्मी देवी, कमलेश देवी, नीलम देवी, शानू देवी, सोनू देवी, मिथलेश देवी, सौरभ, विजयपाल, सुनील, सौरभ, राजपाल, राजन, अभिषेक, राजकिरण, नन्हेलाल आदि मौजूद रहे।

