11 सूत्री मांगों को लेकर टनकपुर व बनबसा के पर्यावरण मित्रों ने किया कार्यबहिष्कार
टनकपुर/बनबसा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा टनकपुर व बनबसा के पर्यावरण मित्रों ने प्रांतीय संगठन के आवाहन पर सोमवार को कार्यबहिष्कार किया। टनकपुर में अध्यक्ष कमलेश के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं बनबसा में अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर के नेतृत्व में आह्वान किया। पर्यावरण मित्र उत्तराखंड के स्थानीय निकाय सहित अन्य विभाग (चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों व शैक्षणिक संस्थानों आदि) में सफाई कार्य से ठेका प्रथा पूर्णतः समाप्त किए जाने, सफाई कर्मचारियों के स्थायी पदों की भर्ती शुरू करते हुए वर्षों में कार्यरत संविदा मोहल्ला स्वच्छता समिति दैनिक वेतन आउटसोर्स उपनल सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाये।। कहा गया कि ठेका किसी ऐसे कार्य का किया जाता है जो एक निश्चित समय सीमा में पूरा होने के बाद कार्य पूर्ण होने के उपरान्त कार्य को कोई आवश्यकता न हो, जबकि सफाई कार्य निरन्तर जारी रहने वाला कार्य है। सफाई सैनिक कार्य करते हुए देश व प्रदेश को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए अपने शरीर में अनेकों बीमारियों का संग्रहण करता है, परन्तु ठेका प्रथा, आउट सोर्सिंग, मोहल्ला समिति उपनल व डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन) के माध्यम से 6000-7000 रूपये में शोषण किया जा रहा है। जबकि अन्य क्षेत्रों में समस्त पद नियमित हैं। टनकपुर में प्रदर्शन करने वालों में राकेश कुमार, श्याम सिंह, रामरतन, चंदन, प्रमोद, उर्मिला देवी, संतोष देवी, राजो देवी आदि शामिल रहीं। वहीं बनबसा में विजयपाल वाल्मीकि, सागर वाल्मीकि, अर्जुन वाल्मीकि, सोनी, नीलम, कमलेश, शानू, लक्ष्मी, नरेश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।