नवीनतम

उत्तराखंड # नशे के कारोबार में युवतियां भी पीछे नहीं, यहां पकड़ी गईं दो बहनें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पहाड़ से कोरियर के जरिए नशा सामग्री मंगवाकर उसकी दून में तस्करी कर रही दो सगी बहनों को पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बहनें मूलत उत्तरकाशी जिले की रहने वाली हैं। बीते दो वर्ष से दून में किराये का कमरा लेकर रह रही हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसएसआई पटेलनगर कुंदन राम ने बताया है कि ब्राह्मणवाला क्षेत्र से नशा तस्कर युवतियों के गुजरने की सूचना मिली। एसआई विनयता चौहान के साथ टीम ने मौके पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान देर रात पटेलनगर थाना पुलिस ने स्कूटर से आ रही दो संदिग्ध युवतियों की रोककर तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से 320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई।
मौके से दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी युवतियों की पहचान स्वाति राणा (24) पुत्री राजेंद्र राणा और प्रीति राणा (22) पुत्री राजेंद्र सिंह राणा हाल निवासी सरस्वती विहार, ई ब्लाक, लेन छह, थाना नेहरू कॉलोनी, मूल निवासी जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक दोनों बहने यहां रिस्पना पुल के पास कोरियर और फोटो कॉपी की दुकान में काम करती हैं। वह कोरियर के जरिए ही उत्तरकाशी और पहाड़ के अपने अन्य परिचितों के जरिए नशा सामग्री मंगवाती हैं। इसके बाद उसे दून में नशा सप्लायर को डिलीवर करती हैं। गिरफ्तारी के दौरान भी दोनों बहनें बरामद नशा सामग्री की डिलीवरी देने आईएसबीटी के पास जा रही थीं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड