जनपद चम्पावतनवीनतम

31 दिसंबर तक सीएम की हर घोषणा हो जाए पूरी : डीएम नवनीत पांडे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिलास्तर पर 31 दिसंबर तक मुख्यमंत्री की कोई भी घोषणा लंबित न रहे। मंगलवार को जिला सभागार में सीएम की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री की ओर से चंपावत जिले में कुल 192 घोषणाएं की गई हैं। इनमें से 86 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं और 14 घोषणाएं जिला स्तर पर लंबित हैं।

लंबित घोषणाओं में लोक निर्माण विभाग की चार, शहरी विकास की दो, शिक्षा विभाग की तीन, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, समाज कल्याण और सैनिक कल्याण की एक-एक घोषणा शामिल है। डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर जो 14 घोषणाएं लंबित हैं, उन्हें 31 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह मुख्यमंत्री की घोषणा की समीक्षा करें। डीएम ने विभिन्न विभागों और कार्यदायी संस्थाओं के सभी अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ संजय कुमार सिंह, जिला अर्थ संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।