उप चुनाव # बनबसा में पूर्व सैनिकों ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एकजुट होकर लड़ाएंगे चुनाव


बनबसा। पूर्व सैनिक पुनर्मिलन सम्मेलन में मौजूद पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए सीट छोड़ने पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी की सराहना की। कहा कि उनका यह त्याग चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास लिए कारगर साबित होगा। पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस में हो रहीं दिक्कतों को सुलझाने की मांग की। मुख्य अतिथि कैलाश गहतोड़ी ने पूर्व सैनिकों की मांगों को पूरा करवाने के लिए सदैव कार्य करने का भरोसा दिलाया। इसके लिए उन्होंने पूर्व सैनिकों से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटने की अपील की।
एक होटल में आयोजित सम्मेलन में पूर्व सैनिकों ने चम्पावत में होने वाले आगामी उप चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री को जिताने की बात कही। कैप्टन राजेंद्र सिंह अधिकारी और पूर्व सैनिक एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी ने कहा कि चम्पावत जिला संपूर्ण विकास के लिए तरस रहा है। इसी कारण उनका गैर राजनीतिक संगठन चम्पावत के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री को जिताएगा। कैप्टन हरीश कापड़ी ने रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर पूर्व सैनिकों को उनके हक आसानी से दिलाने की मांग की। गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन का कैप्टन हरीश कापड़ी ने संचालन किया। बैठक में कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन प्रेम चंद, कैप्टन गगन चंद रजवार, सूबेदार बुद्धिबल्लभ पांडे, देवी दत्त कापड़ी, हवलदार भूपाल भट्ट, विक्रम सिंह खाती, नायक कैलाश चंद्र राय आदि शामिल रहे।

पूर्व विधायक ने दो दिव्यांगों को दी इलेक्ट्रिक स्कूटी
बनबसा। यहां आयोजित पूर्व सैनिकों के सम्मेलन के बाद पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने क्षेत्र के दो दिव्यांगों को अपनी ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटी भेंट की। उन्होंने वार्ड संख्या छह निवासी हरिओम राणा एवं पूर्णागिरि सेलागाड़ निवासी प्रदीप तिवारी को स्कूटी की चाबियां सौंपीं। पूर्व विधायक ने दोनों को बहुत पहले स्कूटी देने का आश्वासन दिया था। इस पुनीत कार्य के लिए लोगों ने गहतोड़ी का आभार जताया।
