टनकपुरनवीनतम

शारदा खनन में बाहरी वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जाए

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां शारदा खनन यूनियन ने शारदा नदी में होने वाले खनन में टनकपुर क्षेत्र से बाहर के वाहनों का खनन में पंजीकरण नहीं किए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में यूनियन की ओर से वन विकास निगम के डीएलएम प्रभारी (प्रभागीय लौंगिग प्रबंधक खनन) विशन लाल आर्या को ज्ञापन सौंपा है। आगाह किया है कि बाहरी वाहनों का पंजीकरण किया गया तो उग्र आंदोलन होगा।

अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में यूनियन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शारदा खनन में पंजीकृत वाहनों की संख्या काफी अधिक हो चुकी है। यहां का खनन कारोबार महज दो स्टोन क्रशरों के भरोसे चलता है। उन्होंने बाहरी वाहनों का पंजीकरण होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, सचिव संजय मिश्रा, महासचिव दीपेंद्र चंद राजन, कोषाध्यक्ष कमल सिंह ठाकुर, दीपक पचौली, राहुल जोशी आदि शामिल थे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड