उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड में यहां पकड़ा गया सीबीआई का नकली डिप्टी डीसीपी

ख़बर शेयर करें -
Fake Deputy DCP of CBI caught here in Uttarakhand

उत्तराखंड के हरिद्वार में सीबीआई का नकली डिप्टी एसपी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हुई है। बताया जा रहा है कि नकली डिप्टी एसपी शादी की तैयारी कर रहा था। शक होने पर शादी से 02 दिन पहले युवती के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा।

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी सीबीआई डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए। अभियुक्त द्वारा खुद को बतौर सीबीआई डीसीपी पेश करते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला बताकर आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त वसीम आजम द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज (आईडी व फोटोग्राफ) एक फर्जी फोटोशॉप से तैयार किए गए हैं। अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।