जनपद चम्पावतशिक्षा

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ न खंड शिक्षा अधिकारी चम्पावत को दी विदाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी चम्पावत के पद पर तैनात अंशुल बिष्ट को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से स्थानांतरण होने पर विदाई दी। संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा की अध्यक्षता एवं महामंत्री बंशीधर थ्वाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने श्री बिष्ट को एक सुलझा हुआ व्यक्तित्व बताते हुए उनके कार्यकाल को बहुत सराहा। कहा कि श्री बिष्ट एक सुलझे हुए अधिकारी हैं। जिनके नेतृत्व में चम्पावत में सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए शिक्षा को नया आयाम दिया गया। कार्यक्रम में लोहाघाट के खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र साह, रुद्र सिंह बोहरा, नरेश सिंह बोहरा, कविंद्र तड़ागी, दिव्य दर्शन शर्मा, राजकिशोर तड़ागी, भूपेंद्र प्रकाश चौहान, देवी दत्त जोशी आदि मौजूद रहे। श्री बिष्ट ने भी शिक्षा के क्षेत्र में चम्पावत के शिक्षकों के योगदान को सराहा।

Ad
Ad Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड